उत्तराखंड

पौड़ी में अवैध रूप से बना मदरसा, जिला प्रशासन ने किया सील

अवैध मदरसों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए धामी सरकार ने एक और अवैध मदरसा सील कर दिया है।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

पौड़ी गढ़वाल: अवैध मदरसों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए धामी सरकार ने एक और अवैध मदरसा सील कर दिया है। यह तालाबंदी पौड़ी गढ़वाल जिला मुख्यालय में चल रहे एक अवैध मदरसे में की गई है।

डीएम पौड़ी गढ़वाल आशीष चौहान ने बताया कि पूर्व में उक्त अवैध मदरसे को नोटिस जारी कर मान्यता व अन्य जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया था।कोई जवाब न मिलने पर उक्त अवैध मदरसे को सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले में अब तक कुल 3 अवैध मदरसे सील किए जा चुके हैं। जबकि प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार धामी सरकार ने अब तक राज्य में 216 अवैध मदरसों पर ताला लगा दिया है। सरकार को अभी भी राज्य में करीब 300 अवैध मदरसों के संचालित होने की जानकारी मिली है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Share
Leave a Comment