भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ (DGMO) के बीच सोमवार शाम 5:00 बजे वार्ता हुई। इसमें दोनों पक्षों की ओर से तय किया गया कि वे एक-दूसरे के खिलाफ कोई भी आक्रामक कार्रवाई नहीं करेंगे। भारतीय सेना की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई।
इससे पहले आज दोपहर में तीनों सेनाओं के डीजीएमओ ने प्रेस ब्रीफिंग की और ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से बोले जा रहे झूठ का भी पर्दाफाश किया।
इसके बाद शाम पांच बजे भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच बातचीत हुई। इसमें इस प्रतिबद्धता को जारी रखने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई कि दोनों पक्ष एक भी गोली नहीं चलाएंगे तथा एक-दूसरे के विरुद्ध कोई आक्रामक और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे। इस बात पर भी सहमति हुई कि दोनों पक्ष सीमाओं और अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपायों पर विचार करेंगे: भारतीय सेना
टिप्पणियाँ