भारत

पाकिस्तान की हिरासत में भारतीय महिला पायलट का फर्जी वीडियो वायरल, ये है पूरी सच्चाई

अल जजीरा के अंग्रेजी चैनल ने हाल ही में एक झूठा दावा किया कि एक भारतीय महिला पायलट पाकिस्तान की हिरासत में है। यह दावा पूरी तरह से निराधार और भ्रामक है।

Published by
Mahak Singh

अल जजीरा के अंग्रेजी चैनल ने हाल ही में एक झूठा दावा किया कि एक भारतीय महिला पायलट पाकिस्तान की हिरासत में है। यह दावा पूरी तरह से निराधार और भ्रामक है। भारत सरकार की प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट-चेक यूनिट के अनुसार, जिस वीडियो के आधार पर यह दावा किया गया है, वह वीडियो एडिट किया गया है और इसमें तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता, डीजी ISPR ने भी अपनी आधिकारिक ब्रीफिंग में स्पष्ट रूप से कहा है कि उनके पास कोई भी भारतीय वायुसेना का पायलट हिरासत में नहीं है। भारत ने पहले दिन से ही यह बात दोहराई है कि पाकिस्तान की हिरासत में भारतीय वायुसेना का कोई भी पायलट नहीं है। इस तरह की झूठी खबरें फैलाना केवल गलत सूचना को बढ़ावा देने का प्रयास है। इसलिए सतर्क रहें, ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें।

Share
Leave a Comment