उत्तराखंड

उत्तराखंड: बुद्ध पूर्णिमा पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

वैशाख बुद्ध पूर्णिमा 2025 के अवसर पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा के पावन घाटों पर स्नान किया। पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच हरकी पैड़ी सहित अन्य घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ा।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

हरिद्वार: आज वैशाख बुद्ध पूर्णमासी के दिन हरिद्वार में पावन गंगा की जल धारा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने विभिन्न घाटों में स्नान किया। पुलिस प्रशासन ने इस पावन स्नान के दिन विशेष चौकसी बरती हुई थी। सुबह होने से पूर्व ही हरकी पैड़ी व अन्य घाटों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी रहा, सूर्य देव की पहली किरण निकलते ही गंगा में डुबकी लगाने और सूर्यदेव को जल अर्पित करने का सिलसिला शुरू हो गया।पूर्णिमा और अमावस के दिन हरिद्वार में गंगा स्नान की सनातन परम्परा रही है।

भगवान शिव के केशों से होते हुए गंगा का स्वर्ग से धरती पर आने और उसमें स्नान करने से पुण्य कमाने की परम्परा को श्रद्धालुओं ने कायम रखा, दिन निकलने तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु,पावन गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके थे। पुलिस प्रशासन ने स्नान को देखते हुए,यातायात और पार्किंग की व्यवस्था के साथ साथ सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हुए थे।

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल स्वयं सीसीटीवी कैमरों से हालात पर नजर बनाए हुए थे, उन्होंने विभिन्न संवेदन शील स्थानों का अवलोकन भी किया। ऋषिकेश, देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग में भी आज पूर्णिमा के दिन गंगा और देवों की पूजा अर्चना की गई। हरिपुर में जमुना घाट पर भी स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी।

आज पूर्णिमा के दिन चारों धामों में भी विशेष पूजा हुई, तिब्बत समाज ने भगवान बुद्ध के जन्म उत्सव को श्रद्धा और परम्पराओं के साथ मनाया। देहरादून, नैनीताल में बौद्ध अनुयायियों ने अपने अपने मंदिरों में विशेष पूजा उत्सव मनाया।

Share
Leave a Comment