उत्तर प्रदेश

पाकिस्तानी यूट्यूबर का वीडियो शेयर करने पर शब्बीर अंसारी, इजहार और जुबेर पर केस दर्ज, गिरफ्तार

सोनभद्र के अनपरा में शब्बीर अंसारी, इजहार और जुबेर अंसारी को पाकिस्तानी यूट्यूबर का आपत्तिजनक वीडियो और PM मोदी पर अभद्र पोस्ट शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

Published by
अमित मुखर्जी

सोनभद्र: भारत – पाकिस्तान के तनाव के बीच अनपरा थाना क्षेत्र के निवासी शब्बीर अंसारी, इजहार और जुबेर अंसारी ने पाकिस्तानी यूट्यूबर का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस मामले में शिकायत मिलते ही पुलिस ने तीनों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। तीनों के द्वारा फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था।

अनपरा निवासी बाल गोपाल चौरसिया ने अनपरा थाने में तहरीर देकर तीनो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। बाल गोपाल चौरसिया ने बताया कि तीनों युवक देश विरोधी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट से  सभी काफी मर्माहत हैं। देश का कोई भी नागरिक ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं कर सकता। तीनों ने पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट को शेयर किया।

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि अनपरा थाना क्षेत्र के नूरिया मोहल्ला निवासी शब्बीर अंसारी, इजहार और जुबेर अंसारी ने देशद्रोह संबंधित पोस्ट शेयर किया है। पाकिस्तानी यूट्यूबर के वीडियो को इनके द्वारा प्रमोट किया गया हैं। वीडियो को एडिट भी इनके द्वारा किए जाने की जांच हो रही हैं। तीनों के विरुद्ध धारा 353(2), 196(1) (ए), 3(5) BNS में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया हैं। शब्बीर अंसारी, इजहार और जुबेर अंसारी के फेसबुक अकाउंट को भी चेक किया जा रहा है। दुश्मन देश को गोपनीय सूचना भेजने को लेकर भी जांच की जा रही है।

Share
Leave a Comment