उत्तर प्रदेश

गाजीपुर: 25 हजार का इनामी गो तस्कर गोलू यादव मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

गाजीपुर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार के इनामी गो तस्कर अभिषेक यादव उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में घायल गोलू के खिलाफ कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं।

Published by
अमित मुखर्जी

गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के करंडा थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार के इनामी गो तस्कर अभिषेक यादव उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है। बीती रात को करंडा पुलिस और स्वाट टीम पहाड़पुर पुलिया के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। दूसरी ओर खिजिरपुर और बड़सरा चौकी की पुलिस भी चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जमुआव गांव के पास एक संदिग्ध मोटर साइकिल सवार को रुकने के लिए कहा। संदिग्ध रुकने के बजाय पुलिस के सामने हथियार लहराते हुए भागने लगा।

मौके पर मौजूद पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचित किया। संयुक्त टीम ने बड़सरा बाईपास के पास संदिग्ध को घेर लिया। बदमाश ने पुलिस टीम पर ही फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश को पैर में गोली लगी। घायल अपराधी को बगल के सीएससी में भर्ती कराया गया। घायल अपराधी ने पूछताछ में बताया कि उसका नाम अभिषेक यादव उर्फ गोलू है।

करंडा थाने के कोटिया गांव के निवासी गोलू की क्राइम कुंडली पुलिस ने निकाला। पता चला कि पच्चीस हजार का इनाम उस पर पहले से घोषित था। गोलू के खिलाफ गाजीपुर जनपद सहित अन्य जिलों में भी मुकदमे दर्ज हैं। गोलू के पास से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

Share
Leave a Comment