महाराष्ट्र

भारत-पाकिस्तान तनाव: मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर ने सुरक्षा कारणों से नारियल, प्रसाद चढ़ाने पर लगाई रोक

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सदा सरवणकर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि ये कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए हैं। जैसे ही चीजें सामान्य होंगी, श्रद्धालु फिर से प्रसाद चढ़ा सकेंगे।

Published by
Kuldeep singh

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच मुंबई स्थित प्रसिद्ध सिद्धवनायक मंदिर में सुरक्षा कारणों के चलते कुछ वक्त के लिए श्रद्धालुओं को फूल, नारियल और लड्डू प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगा दी गई है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सदा सरवणकर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि ये कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए हैं। जैसे ही चीजें सामान्य होंगी, श्रद्धालु फिर से प्रसाद चढ़ा सकेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, सदा सरवणकर ने ये भी बताया कि मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। ट्रस्ट की सुरक्षा के अलावा मुंबई पुलिस का भी यहां पर कड़ा पहरा है। लेकिन, सीमा पर तनाव के हालात को देखते हुए ये कदम उठाए गए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इससे पहले इस तरह की घटनाओं के बीच सावधानियों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी। इसको लेकर उन्होंने बात करते हुए बताया था कि युद्ध पुस्तिका के आधार पर एक मीटिंग की गई थी, जिसमें क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसको लेकर चर्चा हुई थी।

उन्होंने ये भी कहा था कि हमने सभी जिलों को अलर्ट पर रखा है और उन्हें आवश्यक जानकारियों के साथ ही संशाधन भी मुहैया कराए हैं। बहरहाल, आज (12 मई 2025) भारत औऱ पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की बातचीत होगी।

Share
Leave a Comment