भारत

भारत-पाकिस्तान DGMO वार्ता आज: जानें, कैसे पड़ोसी देश ने टेके घुटने?

भारत और पाकिस्तान आज दोपहर 12 बजे DGMO स्तर की वार्ता करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान ने बातचीत की पेशकश की, जिससे सीजफायर हुआ।

Published by
Kuldeep singh

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत के ऑपरेशन सिंदूर और फिर पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बाद आज दोनों देशों के बीच DGMO ( Directorate general of minilitary operation’s) स्तर की बातचीत होगी। दोपहर 12 बजे यह बैठक शुरू होगी। इसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा कोई और शामिल नहीं होगा। वहीं सेना के कड़े रुख के कारण पाकिस्तान ने अब दोबारा सीजफायर वॉयलेशन नहीं किया है।

पाकिस्तान ने ही मांगा था बातचीत का समय

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से पाकिस्तान के घुटने टेकने की कहानी बयां की है। एजेंसी ने बताया कि 9 मई की रात और 10 मई को तड़के भारत ने जो एयर स्ट्राइक पाकिस्तान पर की, वो उसकी कमर को तड़ने वाला था। यहीं उसके सरेंडर का आधार बना। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि भारत ने 7 मई को ही पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की और उसकी जानकारी पाकिस्तान के डीजीएमओ को दी। लेकिन, पाकिस्तान ने उससे अनसुना कर दिया।

इसे भी पढ़ें: भारत की सख्त चेतावनी, संघर्ष विराम तोड़ा तो देंगे कड़ा जवाब, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 3 एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त

फिर क्या था, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करना शुरू कर दिया। चार दिन तक चले इस अभियान के दौरान पाकिस्तान के हर मंसूबे पर भारतीय सेनाओं ने पानी फेर दिया। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्क रुबियो ने पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष असीम मुनीर से बात की और फिर भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से भी बातचीत की और उन्हें बताया कि पाकिस्तान बातचीत करना चाहता है। इसके बाद 10 मई का दिन इसके लिए तय किया गया। दोपहर एक बजे दोनों ही देशों के बीच वार्ता हुई और शाम को सीजफायर हो गया।

वार्ता के लिए पाकिस्तान के तैयार होने की कहानी रोचक

पाकिस्तान, जो लगातार तुर्की के ड्रोन और मिसाइलों से भारत को टार्गेट करने की कोशिशें कर रहा था, उसके बातचीत के लिए तैयार होने के पीछे की कहानी बड़ी ही रोचक है। हुआ कुछ यूं पाकिस्तान ने भारत पर पलटवार करने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही भारत ने उसके एय़र डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया। इसके बाद 9-10 मई की दरमियानी रात में जब भारत ने पाकिस्तान के एयरफील्ड्स को ध्वस्त कर दिया तो पाकिस्तान को ये समझ आ गया कि अब बातचीत करना ही उचित रहेगा। तब अमेरिका की मध्यस्थता से उसने भारत से बातचीत की पेशकश की।

Share
Leave a Comment