Operation sindoor
श्रीनगर, 11 मई (हि.स.)। थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को शीर्ष सैन्य कमांडरों के साथ पश्चिमी सीमाओं की मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्हें 10 मई को भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच बनी सहमति के किसी भी उल्लंघन का प्रतिकार करने का पूरा अधिकार दिया।
रक्षा मंत्रालय (सेना) के आईएचक्यू के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बताया कि थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) ने 10-11 मई की रात को पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम और हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का कड़ा संज्ञान लिया है और जवाबी कार्रवाई के उपायों पर सेना कमांडरों को परिभाषित निर्देश दिए हैं।
सेना ने एक्स पर कहा कि 10-11 मई 2025 की रात को संघर्ष विराम और हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के परिणामस्वरूप जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सीओएएस ने पश्चिमी सीमाओं के सेना कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्हाेंने कहा कि इससे पहले सीओएएस ने सेना कमांडरों को 10 मई की डीजीएमओ वार्ता के माध्यम से किसी भी तरह के उल्लंघन के लिए गतिज डोमेन में जवाबी कार्रवाई के लिए पूर्ण अधिकार दिया ।
Leave a Comment