आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई जारी है। भारतीय आत्मा को लहूलुहान करने वाले आतंकी कहीं भी छुप जाएं, भारतीय सेना उन्हें ढूंढकर मारेगी।
पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर भारतीय सेना ने यह बता दिया है कि भारत की तरफ आंख उठाकर देखने वालों का अंजाम क्या होता है।
सेना ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। उसे देखकर आप खुद सोचें कि यह वीडियो किसके लिए जारी किया गया है
अविचल संकल्प, निर्णायक प्रतिकार।
Unwavering Resolve,
Decisive Action.#OperationSindoor#JusticeServed#IndianArmy pic.twitter.com/R5oE173WIn— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 11, 2025
सोमवार यानी 12 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ लेवल की 12 बजे बैठक होगी। उससे पहले यह वीडियो जारी कर संदेश दिया गया है कि भारत का संकल्प अडिग है।
ये भी पढ़ें – India Pakistan Ceasefire News Live: ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकवादियों का सफाया करना था, DGMO राजीव घई
सेना के शौर्य को सलाम करना चाहिए। यह वही शौर्य है जिसके सिंहनाद से धरती डोल जाती है। सेना ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें शिव के डमरू का नाद है। यह वही नाद है, जिस पर शिव तांडव करते हैं। रामधारी सिंह दिनकर की कविता हिमालय की कुछ पंक्तियां हैं –
रे, रोक युधिष्ठिर को न यहाँ,
जाने दे उनको स्वर्ग धीर,
पर, फिर हमें गाण्डीव-गदा,
लौटा दे अर्जुन-भीम वीर।
कह दे शंकर से, आज करें
वे प्रलय-नृत्य फिर एक बार।
सारे भारत में गूँज उठे,
‘हर-हर-बम’ का फिर महोच्चार।
सेना ने जो वीडियो जारी किया है, उससे ये पंक्तियां मेल खाती हैं। पाकिस्तान को उसके किए गए दुष्कर्मों का हिसाब दे दिया गया है, लेकिन लगता है कि अभी उसकी और धुलाई होगी। आज जब भारतीय सेना मीडिया को ब्रीफ कर रही थी तब लेफ्टिनेंट जनरल घई ने बताया था कि पाकिस्तान के साथ जो संघर्ष हुआ वह युद्ध जैसा ही था।
टिप्पणियाँ