पंजाब

पंजाब में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस : गजाला और यमीन मोहम्मद ने दुश्मनों को दी सेना की खुफिया जानकारी

भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब में सेना की जानकारी लीक करने वाले दो जासूस गिरफ्तार। पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Published by
राकेश सैन

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के चलते जहां देशवासियों में देशभक्ति हिलोरे ले रही है वहीं पंजाब के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पुलिस ने गजाला नामक महिला व यमीन मोहम्मद नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो भारतीय सेना की जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचा रहे थे। भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच पंजाब में देश के दो गद्दारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में 31 वर्षीय गजाला व यमीन मोहम्मद बताए गए हैं। इन जयचंदों ने कुछ हजार रूपयों के लिए अपना ईमान बेचा है। दोनों लोग दिल्ली स्थित पाकिस्तान के एक उच्चायोग अधिकारी के लिए जासूसी कर रहे थे। दोनों आरोपियों को पुलिस ने मलेरकोटला से पकड़ा है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की है। डीजीपी ने बताया कि एक आरोपी भारतीय सेना की गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान में बैठे हैंडलर को तक पहुंचा रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने दूसरे साथी का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी देश और सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी दुश्मनों तक पहुंचाने के बदले रुपये मिलते थे। आरोपियों को यह पैमेंट ऑनलाइन होती थी। दोनों आरोपी नियमित रूप से पाकिस्तान स्थित हैंडलर के संपर्क में थे और उसकी हिदायतों पर काम कर रहे थे। यहां तक कि उन्हें जो रुपये मिलते थे उससे वह आगे भी पहुंचाते थे।

पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिहाज से यह ऑपरेशन सीमा पार से चल रही जासूसी गतिविधियों के नेटवर्क को तोडऩे की दिशा में एक अहम कदम है। आरोपियों से पूछताछ और आगामी जांच प्रक्रिया के तहत दोनों आरोपियों के रुपयों के लेन-देन और नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि इन आरोपियों के संपर्क में और कितने लोग हैं। मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में ड्रोन के जरिए सीमा पार तस्करी के एक बड़े प्रयास को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। यह कार्रवाई 10 मई 2025 को थाना अजनाला के अंतर्गत चक बाला गांव के पास सतर्क स्थानीय लोगों की सूचना पर की गई।

संयुक्त टीम ने कृषि क्षेत्रों से हथियारों और विस्फोटकों की एक खेप बरामद की, जिसमें दो .30 कैलिबर पिस्तौल (चार मैगजीन के साथ), 30 जिंदा कारतूस, दो हैंड ग्रेनेड, दो लीवर डेटोनेटर, रिमोट कंट्रोल डिवाइस और चार्जर, कमांड मैकेनिज्म, आठ बैटरी, एक ब्लैक बॉक्स और 972 ग्राम आरडीएक्स शामिल हैं। इस मामले में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और विमान अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Share
Leave a Comment