भारत और पाकिस्तान के तनाव के बाद आखिरकार शनिवार को दोनों देश संघर्ष विराम (सीजफायर) पर सहमत हो गए। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि समझौते के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया। पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में ड्रोन भेजे गए और जम्मू के नगरोटा आर्मी बेस पर गोलीबारी भी की गई।
कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “अपने वादों से मुकरना उनका स्वभाव है। उसके वादे पे यकीं कैसे…”
उसकी फितरत है मुकर जाने की
उसके वादे पे यकीं कैसे करूँ? #ceasefireviolated— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 10, 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा- “हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए थे जहां तनाव बेवजह बढ़ता जा रहा था। हमारे लिए शांति जरूरी है। सच्चाई यह है कि 2025 की स्थिति 1971 जैसी नहीं है। मतभेद हैं लेकिन यह ऐसा युद्ध नहीं था जिसे हम जारी रखना चाहते थे। हमारा मकसद आतंकवादियों को सबक सिखाना था और वह काम हो चुका है। मुझे विश्वास है कि सरकार पहलगाम में हुई आतंकी घटना के पीछे जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी रखेगी।”
टिप्पणियाँ