रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल तरीके से लखनऊ में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल उत्पादन इकाई का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण हमारी सेना को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, “अगर आपने ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस की ताकत नहीं देखी है, तो पाकिस्तान से पूछ लीजिए कि यह मिसाइल कितनी ताकतवर है?”
आतंकवाद उस कुत्ते की पूँछ की तरह है, जो कभी सीधी नहीं हो सकती
CM योगी ने कहा कि जब तक आतंकवाद पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता, तब तक शांति संभव नहीं है। आतंकवाद को उसकी ही भाषा में जवाब देना आवश्यक है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आतंकवाद उस कुत्ते की पूँछ की तरह है, जो कभी सीधी नहीं हो सकती। जो लोग प्यार और शांति की भाषा नहीं समझते, उन्हें उसी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से यह संदेश दुनिया को दिया है।
उन्होंने बताया कि साल 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी।तमिलनाडु के बाद यूपी दूसरा राज्य है जहाँ ऐसा कॉरिडोर बनाया गया है। इससे देश की सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र में यूपी की भूमिका और मजबूत होगी। लखनऊ में शुरू हुई यह यूनिट हर साल 80-100 ब्रह्मोस मिसाइलें बनाएगी।इसके अलावा, 100-150 नई ब्रह्मोस मिसाइलें बनाई जाएंगी, जो एक साल में तैयार हो जाएंगी। ये नई मिसाइलें हल्की होंगी और 300 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक मार कर सकेंगी। ब्रह्मोस मिसाइल भारत और रूस की साझेदारी से बनाई गई है। इसे जमीन, समुद्र और हवा से दागा जा सकता है। यह “फायर एंड फॉरगेट” तकनीक पर काम करती है, यानी एक बार लक्ष्य तय करने के बाद यह खुद ही उसे ढूंढकर नष्ट कर देती है।
टिप्पणियाँ