भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद बलूचिस्तान के लोगों ने एक बार फिर से भारत के प्रति अपनी एकजुटता जाहिर की है। फ्री बलूच मूवमेंट से जुड़े मीर यार बलोच ने भारत का समर्थन करते हुए कहा कि चीन पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है, लेकिन बलूचिस्तान के 60 मिलियन लोग भारत की सरकार के साथ हैं।
एक्स पर मीर यार बलोच ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और पीएम मोदी को टैग करते हुए कहा कि एकजुटता की कोई सीमा नहीं है। साथ ही कहा कि बलूचिस्तान के लोग भारत सरकार को पूर्ण समर्थन दे रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी से कहा कि आपके पास 60 मिलियन बलूचिस्तान के लोगों का साथ है। उल्लेखनीय है कि बलूचिस्तान के लोग लंबे समय से पाकिस्तान से आजादी की मांग कर रहे हैं। यही कारण है कि बलोच बलों और पाकिस्तानी सेनमा के बीच झड़पें आम हैं।
Breaking News Straight from PoB:
10 May 2025, @hyrbyair_marri@FreeBaluchMovt@DrSJaishankar@rajnathsingh
Solidarity Has No Borders.The people of the Democratic Republic of Balochistan come to show their full support to the people of #Bharat.
China is helping Pakistan, but… pic.twitter.com/8JPD9PNKh6
— Mir Yar Baloch (@miryar_baloch) May 10, 2025
पाकिस्तान पर बलूचिस्तान के लोगों के साथ ठीक वैसी ही अमानवीयता करने का आरोप है, जैसी कि चीन उइघर मुस्लिमों के साथ करता है।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, ताकि आतंक के फनों को कुचला जा सके। 4 दिन तक चले इस अभियान के बाद 10 मई की शाम को 5 बजे अमरिका की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ। समझौते के कुछ ही घंटे बाद जम्मू-कश्मीर, गुजरात और राजस्थान की सीमा पर ड्रोन दिखे। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी कहा कि उन्होंने श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनीं। समाचार एजेंसी ANI ने इसकी जानकारी दी। वहीं सेना की तरफ से बयान आया है कि श्रीनगर में कोई धमाका नहीं हुआ है। एलओसी पर भी फायरिंग नहीं हुई है।
इसी को लेकर भारत के साथ बलूचिस्तान के लोग अपनी एकजुटता जाहिर की है।
टिप्पणियाँ