कर्णावती । भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते के कुछ ही घंटों के भीतर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। गुजरात सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद राज्य सरकार एक बार फिर अलर्ट मोड पर आ गई है। राज्य सरकार ने कच्छ और बनासकांठा सहित कई जिलों में ब्लैकआउट घोषित कर दिया है और गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने राज्य आपातकालीन केंद्र में एक आपात बैठक भी बुलाई है।
पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों के भीतर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर दिया। जम्मू से लेकर गुजरात तक गोलीबारी और ड्रोन हमले किये गये। गुजरात के कच्छ में फिर से पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद पूरे कच्छ जिले में ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है। गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने ट्वीट कर इस ब्लैकआउट के संबंध में जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने सभी से सहयोग करने की अपील की है।
गृह राज्य मंत्री ने आपातकालीन बैठक बुलाई
कच्छ जिले में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की सूचना मिलते ही गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने राज्य आपातकालीन केंद्र में आपात बैठक बुलाई। बैठक में हर्ष संघवी ने सीमावर्ती जिले के कलेक्टर एवं एसपी से दूरभाष पर बातचीत कर समस्त जानकारी प्राप्त की। बैठक में स्थानीय ब्लैकआउट के बाद सुरक्षा पर चर्चा की गई।
बनासकांठा समेत कई जिलों में ब्लैकआउट
सीमावर्ती जिले बनासकांठा के 24 गांवों में फिर से ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा उपाय के तौर पर स्थानीय प्रशासन ने सुईगाम तालुका के 24 गांवों में तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट घोषित कर दिया है और नागरिकों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। बनासकांठा के वाव गांव में भी ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों से पाटन जिले के संतालपुर तालुका के 71 गांवों में भी ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
जामनगर और द्वारका में भी ब्लैकआउट
भगवान द्वारकाधीश की नगरी द्वारका में भी सुबह पांच बजे तक ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है। ओखा, बेट द्वारका और खंभालिया जैसे शहर अंधेरे में डूब गए हैं। उधर, जामनगर में भी रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ