भ्रामक- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान पाकिस्तान की ओर से कई फर्जी वीडियो फैलाए गए। आइए आपको बताते हैं कि ये कौन से वीडियो हैं। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने शनिवार (10 मई) को एक पुराने वीडियो का फैक्ट चैक किया, जिसे नगरोटा एयर बेस पर पाकिस्तानी हमले के फुटेज के रूप में शेयर किया जा रहा था। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया गया था कि नगरोटा एयर बेस पर हमला हुआ है लेकिन इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है।
सत्यता- PIB ने एक्स पर पोस्ट कर स्पष्ट किया, “क्या आपने नगरोटा एयर बेस पर हमले के बारे में सुना है? एक पुराने और डिजिटल रूप से संशोधित वीडियो को नगरोटा एयर बेस पर पाकिस्तानी हमले के फुटेज के रूप में गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है। सतर्क रहें। किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले उसके स्रोत की पुष्टि करें।”
Heard of attack on Nagrota Air Base❓BEWARE‼️
An old and digitally altered video is being falsely circulated as footage of a Pakistani attack on the Nagrota Air Base.#PIBFactCheck
✅ This video was originally posted on Instagram in October 2024.
🔗 Watch:… pic.twitter.com/eO0o5njfRi
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2025
भ्रामक- पाकिस्तान सोशल मीडिया पर कई फर्जी वीडियो पोस्ट कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। एक पुराने वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि वह भारतीय एयरफोर्स विमान की दुर्घटना का है, जबकि यह पूरी तरह से फर्जी है।
सत्यता- PIB ने अपने फैक्ट चेक में इस वीडियो को पूरी तरह से गलत बताया है। भारत-पाकिस्तान के मौजूदा हालात के संदर्भ में IAF विमान दुर्घटना का पुराना गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो IAF के एक जगुआर विमान को दिखाता है, जो मार्च 2025 में एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसका भारत-पाकिस्तान के मौजूदा हालात के संदर्भ में किसी तरह का कोई संबंध नहीं है।
🚨 Old IAF Plane Crash Video Shared in False Context ❌
A video of an IAF plane crash is being falsely shared in the context of the current India-Pakistan situation.#PIBFactCheck
✅ This video shows a Jaguar aircraft of the IAF that crashed in Ambala during a routine training… pic.twitter.com/mOT186mPJx
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2025
भ्रामक- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एस जयशंकर को माफी मांगते हुए दिखाया गया है।
सत्यता- पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार यह फर्जी वीडियो है, जिसे AI के द्वारा बनाया गया है। सतर्क रहें। गलत सूचनाओं के झांसे में न आएं।
🚨 Fake AI Video Alert ⚠️
A doctored video showing EAM @DrSJaishankar apologizing is circulating online.#PIBFactCheck
✅ The video is AI-generated and part of false propaganda
🔍 Stay alert. Don't fall for misinformation.#IndiaFightsPropaganda@MIB_India @DDNewslive… pic.twitter.com/cVSxbg3w6C
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2025
भ्रामक- पाकिस्तान के शकील अहमद नाम के हैंडल ने एक्स पर दावा किया, “भारतीय कश्मीर में चार स्थानीय सरकारी सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि रात के समय हिमालय क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में तीन लड़ाकू विमान क्रैश हो गए।
सत्यता- PIB ने इंडिया टुडे की रिपोर्ट का हवाला देते हुए तुरंत इस गलत सूचना का खंडन किया और कहा कि यह सच नहीं है। दरअसल, यह तस्वीर जून 2016 में राजस्थान में हुए मिग-27 क्रैश की है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायुसेना का एक मिग-27 लड़ाकू विमान करीब नौ वर्ष पहले राजस्थान के जोधपुर जिले के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। पायलट को विमान से सुरक्षित बाहर निकल लिया गया, जबकि कुछ लोग घायल हो गए थे।
🚨Did 3 IAF Jets Crash in Himalayas? 🚨
Several pro-Pakistan social media accounts are falsely claiming that three fighter jets have crashed in different areas of the Himalayan region.#PIBFactcheck
– This claim is #FAKE
– The image being circulated is old, dating back to… pic.twitter.com/WZ9cBLWXWI
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2025
भ्रामक- पाकिस्तान द्वारा लगातार गलत सूचनाएं फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें भारतीय एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट करने का दावा भी शामिल हैं। सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं फर्जी खबरों से सावधान रहने को कहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ब्रिक्स न्यूज नाम के हैंडल से लिखा गया है, पाकिस्तान ने भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है।
सत्यता- PIB फैक्ट चेक के अनुसार S-400 सिस्टम के नष्ट होने या किसी भी तरह के नुकसान की खबरें निराधार हैं। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने भी इस दावे को फर्जी बताते हुए कहा, “पाकिस्तान ने भारतीय एस-400 सिस्टम को नष्ट करने, सूरत और सिरसा में हवाई क्षेत्रों को नष्ट करने के दावों के साथ एक निरंतर दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास किया है।
🚨 S-400 Destroyed by Pakistan? Here's the Truth!
Posts circulating on social media claim that Pakistan has destroyed an Indian S-400 air defence system.#PIBFactCheck
❌ This claim is FAKE.
❌ Reports of destruction or any damage to an S-400 system are baseless.… pic.twitter.com/wPLKQSBAqe
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2025
भ्रामक- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया कि दिल्ली में मुस्लिमों ने आगजनी की है, जबकि हकीकत यह है कि जिस वीडियो के जरिए इस दावे को फैलाया जा रहा था, वह फर्जी निकला। मुस्तफा चौधरी फेन अकाउंट ने एक्स पर आगजनी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, भारतीय मुस्लिमों ने दिल्ली में आग लगाना शुरू कर दिया है। भारत को नष्ट करने का समय आ गया है। PIB फैक्ट चेक ने इस खबर को फर्जी बताया है।
सत्यता- वास्तव में यह वीडियो 30 अप्रैल 2025 की शाम दिल्ली के आईएनए क्षेत्र स्थित ‘दिल्ली हाट बाजार’ में लगी भीषण आग का है। यह एक सुनियोजित दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जनता को गुमराह करना और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना है। कृपया केवल सरकारी एवं आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त सत्यापित जानकारी पर ही विश्वास करें।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में फ़र्ज़ी दावा किया जा रहा है कि भारतीय मुसलमानों ने दिल्ली में आगजनी शुरू कर दी है।#PIBFactCheck
✅ यह वीडियो वास्तव में 30 अप्रैल 2025 की शाम दिल्ली के आईएनए क्षेत्र स्थित दिल्ली हाट बाजार में लगी भीषण आग का है।
🔴 यह एक सुनियोजित दुष्प्रचार… pic.twitter.com/jxxrzbRCjj
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 9, 2025
भ्रामक- सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना की एक महिला पायलट को पाकिस्तान ने पकड़ लिया है।
सत्यता- PIB फैक्ट चेक के अनुसार, उपरोक्त जानकारी पूरी तरह से झूठी है। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का फायदा उठाने के लिए पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया हैंडल लगातार ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं, जो भारत या भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने का काम करती हैं।
PIB Fact Check debunks claim that Indian Female Air Force pilot has been captured
Read @ANI Story | https://t.co/Ex0hGotyrs#PIB #FactCheck #AirForce pic.twitter.com/KV11ThB212
— ANI Digital (@ani_digital) May 10, 2025
टिप्पणियाँ