भारत

‘अच्छा इसलिए झुका पाकिस्तान’… : जानिए India Pakistan Ceasefire के पीछे की कहानी

भारत ने यह भी निर्णय लिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली (हि.स.) । भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का भले ही ऐलान हो गया हो, लेकिन दो दिन के भीतर जवाबी कार्रवाई के दौरान भारत ने पाकिस्तान के स्कर्दू, जैकोबाबाद, सरगोधा और भोलारी एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया है। भारत ने यह भी निर्णय लिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा।

भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम समझौते के बाद रक्षा मंत्रालय की ओर से कमोडोर रघु आर नायर, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विस्तार से जानकारी दी। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आधिकारिक तौर पर संकेत दिया कि यह भारत की ओर से पाकिस्तानी ठिकानों भोलारी, स्कार्दू, सरगोधा और जैकोबाबाद पर लगातार किए गए दंडात्मक हमलों का नतीजा है, जिसके परिणामस्वरूप आज संघर्ष विराम हुआ है।

इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समय अनुसार 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 12 बजे फिर से बात करेंगे।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने जेएफ-17 से हमारे एस-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, जो पूरी तरह से गलत है। पाकिस्तान के अफवाह, प्रोपेगेंडा और झूठ का कर्नल कुरैशी ने पर्दाफाश करते हुए कहा कि हमारे सभी सैन्य ठिकाने, एयरबेस और एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम एस-400 सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने एक और गलत सूचना अभियान चलाया कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में हमारे हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाया गया, जबकि यह दावा भी पूरी तरह से गलत है।

कर्नल कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने तीसरा झूठ फैलाया कि चंडीगढ़ और व्यास में हमारे गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाया गया, जबकि यह भी पूरी तरह से गलत है। पाकिस्तान ने झूठे आरोप लगाए कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया। कर्नल कुरैशी ने साफ शब्दों में कहा कि भारत एक सेकुलर देश है, लिहाजा उस पर मस्जिदों पर हमला किये जाने का आरोप लगाना बेबुनियाद और झूठ है। उन्होंने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्य का एक बहुत ही सुंदर प्रतिबिंब है।

कर्नल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान के एयर असेट और ग्राउंड एसेट के साथ कमांड सेंटर सहित एयर डिफेंस को भारत ने बुरी तरह बर्बाद किया और साथ ही रडार सिस्टम भी खोखला कर दिया। भारत ने आज ही अपनी जवाबी कार्रवाई के दौरान पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों के साथ-साथ पसरूर और सियालकोट विमानन ठिकानों और रडार साइटों पर भारतीय लड़ाकू विमानों से हवाई हथियारों का इस्तेमाल किया गया। कर्नल कुरैशी ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह से तैयार, सतर्क और भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा​ कि हमारे अभियान विशेष रूप से भारत विरोधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे आतंकवादी ठिकानों पर लक्षित रहे। भारतीय सशस्त्र बलों ​ने किसी भी धार्मिक स्थल को निशाना नहीं बनाया है।​ कमोडोर रघु आर नायर ने कहा​ कि पाकिस्तान के साथ समुद्र, हवा और जमीन पर सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने के लिए सहमति बन गई है। भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेनाओं को इस सहमति का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

Share
Leave a Comment