मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पति पर ट्रिपल तलाक देकर दूसरा निकाह करने का आरोप लगाया है। पीड़िता रिजवाना ने एसपी से शिकायत किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 12 दिसंबर 2024 को अशरफ ने उसे ट्रिपल तलाक दे दिया। बहुत प्रयास करने के बाद भी वो माना नहीं और 21 अप्रैल को थाना सराय लक्खंसी क्षेत्र की रहने वाली रजिया से दूसरी शादी कर ली है।
इससे पहले पीड़िता रिजवाना ने 19 अप्रैल 2025 को मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में पति अशरफ समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। कुछ दिनों बाद परिजनों द्वारा दबाव बनाकर रिजवाना को प्रति माह 5 हजार रुपए गुजारा भत्ता और बच्चों के लिए पांच हजार खर्च दिए जाने की रजामंदी अशरफ से करवाई गई थी। लेकिन रिजवाना को धनराशि नहीं मिली। पति से बात करने पर उसने धमकी दिया और उसके भाइयों ने मारपीट करने की बातें भी कही।
मामले में अभी तक कोई कार्रवाई न होने की वजह से पीड़िता ने अब एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। रिजवाना का आरोप है कि ससुराल पक्ष और कुछ पड़ोसियों ने मिलकर अशरफ की दूसरी शादी करवाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। पति अशरफ से भी पूछताछ की जाएगी। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
Leave a Comment