उत्तराखंड

उत्तराखंड : केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा फिर शुरू, चारधाम यात्रा जारी

अस्थायी रूप से रुकी केदारनाथ की हवाई सेवा दोपहर से फिर शुरू, सीएम धामी बोले- चारधाम यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और सुचारु रूप से जारी है।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून । भारत पाक तनाव के मद्देनजर ,सुरक्षा कारणों देश भर में हेली और हवाई सेवाओं को रोका गया इसमें  चारधाम यात्रा में केदारनाथ के लिए हवाई सेवाओं भी शामिल थी। हालांकि इस बारे में किसी भी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की। लेकिन दोपहर होते ही एक बार फिर से हेली सेवाओं को सुचारू कर दिया गया।

सीएम पुष्कर धामी ने अपने आवास में बुलाई सुरक्षा संबंधी बैठक के बाद कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है। अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफ़वाह पर ध्यान न दें। प्रदेश सरकार आपके यात्रा अनुभव को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

नागरिक उड्डयन विभाग का बयान

उत्तराखंड में चारों धामों में हवाई सेवाएं एक बार फिर से शुरू कर दी गई है अपर सचिव नागरिक उद्यान सोनिका मीणा ने बताया है कि कुछ देर के लिए यह सेवाएं रुकी गई थी परंतु डीजीसीए  और दूसरी अनापत्ति के बाद यह सेवाएं शुरू कर दी गई है।

चार धामों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

डीजीपी दीपम सेठ के अनुसार चारों धामों और यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। तीर्थ यात्रियों को पिछले वर्षों की तुलना में सुगमता से दर्शन हो रहे है। केंद्रीय सुरक्षा बलों की सात अतिरिक्त कंपनियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। हर संवेदनशील स्थान पर सीसीटीवी से समीक्षा की जा रही है।

Share
Leave a Comment