प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने शनिवार (10 मई) को एक पुराने वीडियो का फैक्ट चैक किया, जिसे नगरोटा एयर बेस पर पाकिस्तानी हमले के फुटेज के रूप में शेयर किया जा रहा था। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया गया था कि नगरोटा एयर बेस पर हमला हुआ है। इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है। इसलिए इस तरह की भ्रमित करने वाली खबरों पर यकीन करने की कोई जरूरत नहीं है। सावधानी बरतें, क्योंकि पाकिस्तान सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाकर असुरक्षा पैदा करने की कोशिश कर रहा है।
पीआईबी ने एक्स पर पोस्ट कर स्पष्ट किया, “क्या आपने नगरोटा एयर बेस पर हमले के बारे में सुना है? एक पुराने और डिजिटल रूप से संशोधित वीडियो को नगरोटा एयर बेस पर पाकिस्तानी हमले के फुटेज के रूप में गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है। सतर्क रहें। किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले उसके स्रोत की पुष्टि करें।”
वीडियो 2024 का है
पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक इस वीडियो को मूल रूप से अक्टूबर 2024 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था। इसका भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से कोई संबंध नहीं है।
Heard of attack on Nagrota Air Base❓BEWARE‼️
An old and digitally altered video is being falsely circulated as footage of a Pakistani attack on the Nagrota Air Base
✅ This video was originally posted on Instagram in October 2024
🔗 Watch: https://t.co/zTxwVb0O5a
📢 Stay… https://t.co/9sLGnAsziH
— PIB India (@PIB_India) May 10, 2025
टिप्पणियाँ