प्रतीकात्मक तस्वीर
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान की तरफ से जहां एक तरफ लगातार बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ ड्रोन्स और मिसाइल से हमले की कोशिश की जा रही है। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों को भारतीय सेना अब तक पूरी तरह से नाकाम करती आ रही है। इसी बीच पाकिस्तान सोशल मीडिया पर कई फर्जी वीडियो पोस्ट कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। एक पुराने वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि वह भारतीय एयरफोर्स विमान की दुर्घटना का है, जबकि यह पूरी तरह से फर्जी है।
पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में इस वीडियो को पूरी तरह से गलत बताया है। शनिवार (10 मई) को पीआईबी ने इंडियन एक्सप्रेस की एक पुरानी रिपोर्ट का लिंक एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “भारत-पाकिस्तान के मौजूदा हालात के संदर्भ में IAF विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो IAF के एक जगुआर विमान को दिखाता है, जो मार्च 2025 में एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसका भारत-पाकिस्तान के मौजूदा हालात के संदर्भ में किसी तरह का कोई संबंध नहीं है।”
बता दें कि 7 मार्च 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के अंबाला में हुए बड़े हादसे में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि पायलट अपनी सूझबूझ के कारण विमान से बाहर निकलने और पैराशूट की सहायता से सुरक्षित जमीन पर उतरने में कामयाब रहा।
Leave a Comment