प्रतीकात्मक तस्वीर
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एस जयशंकर को माफी मांगते हुए दिखाया गया है। पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार यह फर्जी वीडियो है, जिसे AI के द्वारा बनाया गया है। दरअसल, प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) वर्तमान स्थिति को लेकर देश में माहौल खराब न हो इसके लिए लगातार फर्जी खबरों के दावों का फैक्ट चेक कर रहा है।
पीआईबी ने एक्स पर शनिवार (10 मई) को लिखा, “फर्जी AI वीडियो अलर्ट। विदेश मंत्री एस जयशंकर को माफी मांगते हुए दिखाने वाला एक नकली वीडियो ऑनलाइन प्रसारित हो रहा है। यह वीडियो AI द्वारा बनाया गया है और झूठे प्रचार का हिस्सा है। इसलिए सतर्क रहें। गलत सूचनाओं के झांसे में न आएं।”
फर्जी वीडियो में विदेश मंत्री माफी मांगते हुए कह रहे हैं, “आज मैं पूरे विश्व से क्षमा मांगने आया हूं। हमने विचार किया था कि पाकिस्तान को चार हिस्सों में बांट देंगे। हमने सोचा था कि पाकिस्तान को बिखेर देंगे लेकिन आज हालात बिल्कुल उलट हो गए हैं। पाकिस्तान ने हमें ऐसा करारा जवाब दिया है कि हमारी अपनी जमीन पर बगावत के बीज बो दिए हैं।”
Leave a Comment