सोशल मीडिया

भारत के पॉवर ग्रिड पर पाकिस्तानी साइबर हमले की खबर झूठी, PIB फैक्ट चेक में खंडन

पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है कि पाकिस्तान द्वारा भारत के पॉवर ग्रिड पर साइबर हमले की खबर पूरी तरह से झूठी और बेबुनियाद है।

Published by
Kuldeep singh

पाकिस्तान एक अलग ही प्रकार का नरैटिव वॉर लड़ रहा है। वह गलत सूचनाएं सोशल मीडिया के जरिए वायरल करके भारत में जनाक्रोश बढ़ाने की साजिश रच रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर एक और फर्जी खबर वायरल की गई। इसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान के द्वारा किए गए साइबर हमले के कारण भारत का 70 फीसदी से अधिक बिजली ग्रिड खराब हो गया है।

 

PIBFactCheck से पता चला है कि सोशल मीडिया पर ये दावे पाकिस्तानी आर्मी के हवाले से किए जा रहे हैं। लेकिन, इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है। क्योंकि अगर कोई भी साइबर अटैक होता तो समूचा शहर ही अंधेरे में डूब जाता, लेकिन ऐसा नहीं है। ऐसे में ये दावा पूरी तरह से फेक है। इंडियन पॉवर ग्रिड पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस बीच पीआईबी ने लोगों से फेक न्यूज से बचने की सलाह दी है।

इससे पहले भी एक फेक न्यूज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल की जा रही है। जिसमें लोगों से अपने फोन की लोकेशन शेयरिंग को बंद करने के लिए कहा गया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल ये दावा भी फर्जी निकला। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जिस प्रकार पाकिस्तान बौखलाया है,  वह लगातार भारत पर हमले कर रहा है।

हालांकि, उसके मंसूबों को भारत की सेना पहले ही ध्वस्त कर देती है। लेकिन इसके साथ ही पाकिस्तान के लिए नरैटिव चलाने वाले हैंडलों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।

Share
Leave a Comment