Indian Army
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना लगातार कार्रवाई कर रही है। पाकिस्तान में एक बार घुसकर आतंक के पनाहगारों को सबक सिखाने के बाद आज एक बार फिर से भारत ने पाकिस्तान के 4 एयरबेस पर हमला किया है। ये हमला पाकिस्तान के द्वारा दागे गए 26 ड्रोन के जवाब में किया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, एलओसी में कई स्थानों पर दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तान की इन हरकतों को लेकर एक बयान में रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन दागे थे, जिनमें से कई सशस्त्र ड्रोन्स भी थे। अवंतीपोरा, जम्मू, नगरोटा, फिरोजपुर, पठानकोट, लालगढ़, फाजिल्का, बारामुल्ला, श्रीनगर, जट्टा, लाखी नाला, बाड़मेर, भुज और कुआलबेटा समेत दूसरे स्थान भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक पाकिस्तान ने किए हमले, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से पुंछ, अखनूर, जम्मू औऱ उधमपुर में सुबह-सुबह एक के बाद एक कई ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए। पठानकोट और श्रीनगर एयरबेस में भी धमाके होने की खबर है। अच्छी बात ये है कि भारतीय सेना लगातार इन हमलों को नाकाम कर रही है। अमृतसर, चंडीगढ़ और अंबाला में भी हमले हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: चाल पुरानी मंशा शैतानी : ड्रोन अटैक की आड़ में घुसपैठ की तैयारी में पाकिस्तान!
उधर पाकिस्तान से लगी संपूर्ण सीमा पर सेना लगातार कार्रवाई कर रही है। पाकिस्तान के द्वारा किए जा रहे हमलों को बखूबी भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम नाकाम कर रहे हैं। L-70 और ZSU-23 शिल्का एंटी-एयरक्राफ्ट गन, बराक-8 मिसाइल, S-400 सिस्टम और आकाश मिसाइलें पाकिस्तान के ड्रोन्स और मिसाइलों के लिए काल बनी हुई हैं।
Leave a Comment