आलोक कुमार
गत 4 मई को भीमावरम्, आंध्र प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद ने जिहादी आतंकवाद को समाप्त करने एवं पाकिस्तान समेत अपने संपूर्ण देश में भी इसकी संरचना को नष्ट करने के उद्देश्य से ‘हिंदू यूनिटी’ का आयोजन किया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने कहा कि विहिप घर वापसी अभियान, मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने का आंदोलन, कन्वर्जन रोकने के अभियान को तेज करेगी, साथ ही अभावग्रस्त लोगों की कल्याणकारी योजनाओं को भी तेजी से बढ़ाएगी।
कट्टर मजहबी तत्वों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मुसलमानों के कुछ वर्गों में हिंसा, अपहरण, बलात्कार और हत्या को मजहबी कृत्य के रूप में उचित ठहराने वाली मान्यता का विरोध किया जाना चाहिए और उसे पराजित किया जाना चाहिए। विहिप भारत के लोगों की सुरक्षा और प्रगति के लिए हिंदुओं को एकजुट करने के अपने प्रयास जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि सरकार हिंदू मंदिरों को हिंदू समाज को वापस लौटाए। धार्मिक स्थलों को चलाना सरकार का काम नहीं है।
गत 6 मई को राजस्थान के बारां में विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन विद्यालय में वार्षिक प्रतिभा सम्मान ‘निष्कर्ष 2025’ का आयोजन हुआ। इसमें उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता विद्या भारती के जिला सदस्य सतीश अरोड़ा ने की तथा मुख्य अतिथि थे सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार नागर।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हितेश बत्रा का भी सान्निध्य मिला। अतिथियों ने विद्यालय एवं कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बालकों को बचपन में दिए गए संस्कार जीवनपर्यंत उनके बने रहते हैं।
बालकों का सर्वांगीण विकास विद्या भारती के विद्यालयों की विशेषता है। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम में आतंकवादी हमले का शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
Leave a Comment