विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार शाम 5.30 बजे पाकिस्तान के साथ तनाव पर लगातार तीसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं। इससे पहले 7 और 8 मई को भी सरकार की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी गई।
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि 7 मई की रात पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी कायरता और अंतरराष्ट्रीय कानूनों की अवहेलना का परिचय दिया। भारतीय सीमाओं के भीतर सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान ने तुर्की निर्मित 300 से 400 ड्रोन और मिसाइलों का प्रयोग किया। इस हमले के दौरान पाकिस्तान ने जानबूझकर अपना वायु क्षेत्र नागरिक विमानों के लिए खुला रखा ताकि भारतीय वायुसेना किसी जवाबी कार्रवाई में संयम बरतने को विवश रहे।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय शहरों, नागरिक इमारतों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए उकसावे वाली कार्रवाई की। भारतीय सशस्त्र सेनाओं ने जिम्मेदाराना ढंग से इसका जवाब दिया है।
पाकिस्तान की इस कुटिल रणनीति का एक और प्रमाण यह है कि जब भारतीय वायुसेना ने पंजाब सेक्टर में हाई अलर्ट के चलते नागरिक उड़ानों को रोक दिया था, उसी समय पाकिस्तान की एयरस्पेस में एक यात्री विमान दम्मम से लाहौर की उड़ान से लाहौर की उड़ान भरता रहा। इसी दौरान पाकिस्तान के एक भठिंडा आर्मी स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय बलों ने गिरा दिया।
धार्मिक स्थलों पर हमले और झूठा प्रचार
विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसने किसी धार्मिक स्थान पर हमला नहीं किया है, जबकि पुंछ में स्थित गुरुद्वारे पर हमला हुआ और रागी सहित कई सिख श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई। यही नहीं पाकिस्तान ने ननकाना साहिब पर भारत द्वारा ड्रोन हमले का झूठा प्रचार कर, इस पूरे घटनाक्रम को धार्मिक रंग देने की कोशिश की है। यह पाकिस्तान का पुराना तरीका है, हम इससे आश्चर्यचकित कतई नहीं हैं। पाकिस्तानी फौज की तरफ से की गई गोलीबारी में पुंछ में क्राइस्ट स्कूल के पास एक शेल गिरा, जिससे एक छात्र की मृत्यु हुई। क्रिश्चियन कॉन्वेंट पर भी बम गिरा और कई लोग भूमिगत हॉल में छिपकर बचे। पाकिस्तान चर्च, गुरुद्वारा और मंदिरों को निशाना बना रहा है। उन्होंने बताया कि एलओसी पर बिगड़ते हालात और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान की इन हरकतों पर भारत ने सिंधु जल संधि के प्रावधानों की समीक्षा की है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से पाकिस्तान को मिलने वाले आर्थिक पैकेज पर भारत अपनी आपत्तियां दर्ज कराएगा। अमेरिका ने भी इस परिस्थिति में भारत का साथ देने की बात कही है। अमेरिका आतंकवाद के विरुद्ध भारत के साथ खड़ा है।
टिप्पणियाँ