उत्तर प्रदेश

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाला युवक हजरत अली गिरफ्तार

गाजीपुर के दिलदारनगर में हजरत अली को 'पाकिस्तान जिंदाबाद' वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार किया गया। भारत-पाक तनाव के बीच पुलिस की त्वरित कार्रवाई।

Published by
अमित मुखर्जी

गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर क्षेत्र से चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं। भारत – पाकिस्तान के तनावपूर्ण स्थिति के बीच हजरत अली नामक युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो शेयर किया। पुलिस को जब इस बात का पता लगा तो उसे दिलदारनगर के कस्बा वार्ड नंबर 7 से हजरत अली को गिरफ्तार कर लिया है।

हजरत अली अपने कस्बे में अंडे की दुकान चलाता है। 22 सेकेंड का वीडियो उसका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया था। जिसमें वो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था। बुधवार रात को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि हजरत अली के इस वीडियो को किसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी सूचना पुलिस को टैग करते हुए दी थी।

थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं। पुलिस ने आरोपी को उसके दुकान से गिरफ्तार किया है। युवक से पूछताछ किया की जा रही है। उसके ट्रैक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है। साथ ही उसकी मंशा को भी जानने का प्रयास किया जा रहा है।

Share
Leave a Comment