विश्व

मोदी का नाम लेने से कांपते हैं, पाक सांसद ने पीएम शहबाज शरीफ को बताया गीदड़

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के सांसद शाहिद खट्टर अपनी ही सरकार और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की खुलकर आलोचना कर रहे हैं।

Published by
Mahak Singh

7 मई को भारत के सफल ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की पूरी दुनिया में किरकिरी हो रही है। पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन उसे नाकामी मिली। इसके जवाब में भारत ने कड़ा कदम उठाया और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।

ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के सांसद शाहिद खट्टर अपनी ही सरकार और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की खुलकर आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने संसद में कहा कि हमारे प्रधानमंत्री को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेने में भी डर लगता है। उन्होंने शहबाज शरीफ को “गीदड़” कहा।

शाहिद अहमद ने टीपू सुल्तान के एक कथन का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तुलना गीदड़ से कर दी। शाहिद ने कहा कि अगर किसी लश्कर का नेता शेर हो और सैनिक कमज़ोर भी हों, तो भी वे शेर की तरह लड़ते हैं। लेकिन अगर नेता ही गीदड़ हो, तो बहादुर सैनिक भी कमजोर पड़ जाते हैं। जब देश का प्रधानमंत्री ही गीदड़ हो, तो जनता को क्या संदेश जाएगा? हमारे पास ऐसा ही नेता है, जो नरेंद्र मोदी का नाम तक लेने से डरता है। शहबाज शरीफ ने अपने भाषण में मोदी का नाम तक नहीं लिया।

https://twitter.com/RadheyshyamBJP/status/1920744865018630546?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1920744865018630546%7Ctwgr%5Eaf0633077a688ba18581d6f7f041741138ec2d44%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fworld%2Fpakistan-video-pak-leader-tells-pm-shehbaz-bujdil-parliament-operation-sindoor-india-pakistan-tension-23934185.html

Share
Leave a Comment

Recent News