विश्व

जिन्ना के देश का फौजी कमांडर ‘लापता’, उसे हिरासत में लेने की खबर ने मचाई अफरातफरी

जनरल असीम मुनीर को गिरफ्तार करके ऐसी जगह ले जाया गया है जो मीडिया की जानकारी में नहीं है। अगर यह समाचार सही निकला तो समझा जा सकता है कि जिन्ना के देश की सेना के बड़े अधिकारियों में आंतरिक संघर्ष चरम पर है

Published by
Alok Goswami

भारत के पड़ोसी जिन्ना के ‘आतंकिस्तान’ का सेना प्रमुख असीम मुनीर लापता बताया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि मुनीर को एक सैन्य कमेटी ने हिरासत में लेकर अनजान जगह भेज दिया है। भारत की ओर से युद्धोन्माद की प्रतिक्रिया में मिल रहे जबरदस्त जवाब के बाद बढ़ते तनाव के बीच जिन्ना के देश की फौज के अधिकारियों ने मुनीर से इस्तीफा ले लिया है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पाकिस्तान की ओर से इस विषय पर कोई बयान नहीं जारी किया गया है। लेकिन पुख्ता सूत्र बताते हैं कि कल देर रात से ही मुनीर का किसी को अता—पता नहीं चल रहा है। कुछ का तो यहां तक मानना है कि भारत के जवाबी गोलों के ​रावलपिंडी को हिला देन के साथ ही जनरल मुनीर गुमनाम जगह जा छिपे हैं।

अभी तक प्राप्त समाचार के अनुसार, जनरल मुनीर को किसी अज्ञात स्थान पर रखा गया है। ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी प्रमुख जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को कथित तौर पर जनरल मुनीर की जगह पद पर बैठाया गया है।

पाकिस्तान की आम नागरिकों पर गोले बरसाने की शैतानी हिमाकत के बाद भारत ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। इससे पाकिस्तान के फौजी प्रतिष्ठान में तेजी से हालात बदलने लगे हैं। इसी अफरातफरी के बीच, बताते हैं, जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को मुनीर की जगह कमान सौंपी गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के खुद भी कल देर रात किसी बंकर में जा छिपने की खबर आई है। उधर जनरल असीम मुनीर को गिरफ्तार करके ऐसी जगह ले जाया गया है जो मीडिया की जानकारी में नहीं है। अगर यह समाचार सही निकला तो समझा जा सकता है कि जिन्ना के देश की सेना के बड़े अधिकारियों में आंतरिक संघर्ष चरम पर है।

कल रात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के आवास से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी एक जबरदस्त धमाका हुआ था जिसके बाद से ही शरीफ के किसी बंकर में जा छुपे होने के समाचार मिलने शुरू हो गए थे।

ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी प्रमुख जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को कथित तौर पर जनरल मुनीर की जगह पद पर बैठाया गया है

पाकिस्तान के इस युद्धोन्माद को भारत का आपरेशन सिंदूर ऐसा कड़ा जवाब दे रहा है कि जिसकी मिसालें आतंकिस्तान अगर कायम रहा तो उसकी आने वाली कई पीढ़ियां याद रखेंगी। भारतीय सेना के तीनों अंगों ने सुघड़ तालमेल के साथ पड़ोसी इस्लामी आतंक के पोषक देश की ईंट से ईंट बजा दी है। दो पाकिस्तानी लड़ाकू विमान पायलट जिंदा पकड़े गए हैं। इनमें से एक पायलट राजस्थान के जैसलमेर में पकड़ा गया है तो दूसरा जम्मू-कश्मीर के अंतर्गत जम्मू जिले के अखनूर में पकड़ लिया गया है।

भारत के सुरक्षा कवच ने पाकिस्तान की हर मिसाइल और ड्रोन को चकनाचूर किया है। पुष्ट समाचारों के अनुसार, भारत में किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई है। जम्मू कश्मीर के सीमांत इलाकों और राजस्थान में इन पंक्तियों के लिखे जाने के वक्त भी धूर्त पाकिस्तान रह—रहकर रिहायशी इलाकों पर गोले दाग रहा है। लेकिन भारत की जांबाज सेना उसका भरपूर जवाब देते हुए उसे छठी का दूध याद दिला रही है। अभी तक भारत ने तीन पाकिस्तानी लड़ाकू विमान मार गिराए हैं, इसमें F-16 लड़ाकू विमान है तो दो JF-17 लड़ाकू विमान भी शामिल हैं।

Share
Leave a Comment