पाकिस्तान ने पहले पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों का धर्म पूछकर उन पर हमला किया और उसके बाद सीमा पर लगातार गोलाबारी कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद तो उसने दुष्टता की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। वह भारतीय सिविलियन को निशाना बना रहा है, भारतीय सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से नाकाम हमले कर रहा है। भारत की सेना धैर्यपूर्वक इन हमलों को विफल कर रही है।
पाकिस्तानी के सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई 2025 की मध्य रात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से कई हमले किए। पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई संघर्ष विराम उल्लंघन (सीएफवी) भी किए। भारतीय सेना की ओर से बताया गया कि ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया गया है और सीएफवी को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक मंसूबों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।
पाकिस्तान को कई दिनों से समझाया जा रहा है। भारतीय सेना सबूतों के साथ सारे तथ्य रख रही है। यह भी कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत सिर्फ और सिर्फ आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए जा रहे हैं। इस पर जिन्ना का देश दुनियाभर में झूठ फैला रहा है कि भारत ने नागरिक स्थानों पर हमला किया। वह झूठे दावे कर रहा है और फिर उसे खारिज भी कर दे रहा है। अब वह रात में सीमा पर अटैक करने की नाकाम कोशिश कर रहा है। जैसे प्रभु श्रीराम ने समुद्र को पहले समझाया और जब वह नहीं माना तो (भय बिनु होइ न प्रीति के जरिये)उसकी मर्यादा दिलाई । प्रभु राम ने जब बाण का संधान किया तो समुद्र हाथ जोड़कर खड़ा हो गया। पाकिस्तान की तुलना भारत के किसी भी, सनातन धर्म के किसी भी चरित्र नहीं करनी चाहिए, क्योंकि वह इस लायक नहीं है। वह वैसे पहले से ही डरा हुआ है और गीदड़भभकियां दे रहा है, लेकिन अब शामत आएगी। क्योंकि भारतीय सेना ने यह ऐलान कर दिया है कि अब उसके नापाक मंसूबों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।
Leave a Comment