उत्तर प्रदेश

राफेल पर मजाक उड़ाना पड़ा भारी : सेना का मजाक उड़ाने पर कांग्रेस नेता अजय राय FIR

कांग्रेस नेता अजय राय ने राफेल जेट का मजाक उड़ाया, चेतगंज पुलिस ने शांतिभंग और झूठी सूचना के तहत केस दर्ज किया। खिलौने पर नींबू – मिर्च लटका कर पाकिस्तानी मीडिया में हुए थे वायरल

Published by
अमित मुखर्जी

वाराणसी । कुछ दिनों पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राफेल फाइटर जेट का मजाक उड़ाया था। इस मामले को लेकर चेतगंज थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिन बाद चेतगंज स्थित आवास के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अजय राय ने राफेल फाइटर जेट का मजाक उड़ाया था। खिलौने का हेलिकॉप्टर लेकर उस पर नींबू – मिर्च लटका कर उपहास किया था। पाकिस्तानी मीडिया में रातों रात अजय राय खूब वायरल भी हुए थे।

राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने अजय राय के खिलाफ चेतगंज थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने अजय राय के खिलाफ धारा 107( 1 ) के तहत शांतिभंग करने, झूठी सूचना, अफवाह या चौंकाने वाली खबरें प्रकाशित करवाने की धारा 353 ( 2 ) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रदीप गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राफेल विमान और भारतीय सेना का उपहास उड़ाया था। भारत की सेना का विपक्ष के द्वारा लगातार मनोबल गिराया जा रहा है। उनके नेताओं द्वारा गलत बयानबाजी लगातार किया की जा रही है। अजय राय ने खिलौने पर नींबू – मिर्च टांगकर राफेल का मजाक उड़ाया।

Share
Leave a Comment