हरिद्वार । जिला प्रशासन की टीम ने हरिद्वार के रुड़की परगना में दो और मदरसे सील किए, जबकि एक मदरसे को दस्तावेज पूर्ण करने के लिए समय दिया गया है।
डीएम कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अवैध मदरसों को सील किए जाने की कार्रवाई को जारी रखते हुए रुड़की परगना में रहीमपुर और करौंदी ग्राम में अवैध मदरसे सील किए गए है। इन मदरसों को पूर्व में चिन्हित किया जा चुका था और इन्हें मान्यता संबंधी दस्तावेज दिखाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था।
डीएम ने बताया कि हसन कॉलोनी स्थित एक मदरसे ने जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में मान्यता के लिए प्रार्थना पत्र संबंधी रसीद दिखाए जाने पर उसे सील नहीं किया गया।इस बारे में अल्पसंख्यक विभाग से जानकारी मांगी जा रही है। उक्त मदरसा पूर्व में अवैध संचालन करने के लिए चिन्हित किया गया था।
धामी सरकार के निर्देश पर उत्तराखंड में अबतक 215 अवैध मदरसे सील किए जाचुके है जबकि हरिद्वार जिले में 81 अवैध मदरसे सील किए गए है। इनमें से सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए दो अवैध मदरसे ध्वस्त करते हुए सरकार ने अपना कब्जा भी लिया है।अभी भी राज्य में 300 के आसपास और भी ऐसे अवैध मदरसे है जोकि बिना अनुमति के चल रहे है।
टिप्पणियाँ