लखनऊ । चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र के कुशहा गांव से पुलिस ने फरार गो तस्कर इकबाल अंसारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी इकबाल अंसारी के खिलाफ गोवध अधिनियम व पशु तस्करी का मुकदमा पहले से दर्ज था।
इलिया थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह अपने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर संदिग्धों की जांच में जुटे थे। इसी दौरान उनको सूचना मिली कि एक वंचित अपराधी कुशहा गांव के रमइया मंदिर के पास मौजूद है। जिसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से है। पुलिस ने तत्काल इलाके की घेराबंदी करते हुए इकबाल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। इकबाल अंसारी ने पूछताछ में बताया कि साथियों के साथ मिलकर गोवंश तस्करी का काम करता रहा हैं।
इकबाल पर पहले से ही पशु तस्करी व गोवध अधिनियम में मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने इकबाल से उसके साथियों के बारे में जानकारियों को इकठ्ठा किया। साथ ही किन किन जिलों में इनकी मदद कौन करता इसका भी पता लगाया जा रहा हैं। मोबाइल फोन से कॉल डीटेल को भी खंगाला जा रहा हैं।
टिप्पणियाँ