उत्तर प्रदेश

वाराणसी : पहलगाम हमले पर सपा नेता ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने दर्ज किया केस

सपा MLC लाल बिहारी यादव के पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित बयान से हंगामा। वायरल वीडियो के बाद वाराणसी कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पढ़ें पूरी खबर...

Published by
अमित मुखर्जी

वाराणसी । सपा एमएलसी लाल बिहारी यादव ने  पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर उन्होंने विवादित टिपण्णी की थी। अधिवक्ता और बीजेपी नेता मुरलीधर सिंह ने कैंट थाने में विवादित बयान को लेकर तहरीर दिया था। पुलिस ने इस मामले मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

टकटकपुर निवासी मुरलीधर सिंह ने बताया कि लाल बिहारी यादव द्वारा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भ्रामक बातें की गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। ऐसी टिप्पणी से देश की एकता, अखंडता, सद्भाव और सेना का मनोबल गिरता है। देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर बयानबाजी करना किसी को भी आहत कर सकता है।

कैंट पुलिस का कहना है कि मुरलीधर सिंह ने तहरीर दिया था। जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News