पाकिस्तान के लाहौर समेत कई शहरों में बम धमाके की खबर सामने आ रही है। खासकर लाहौर से। विदेशी मीडिया ने लाहौर का जिक्र किया है। ग्लोबल टाइम्स ने भी सिन्हुआ के हवाले से यह खबर दी है।
अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान के कराची में भी बम धमाके हुए हैं। धमाकों के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन यह बताया जा रहा है कि यह भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ है। अभी तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। लाहौर, रावलपिंडी और कराची एयरपोर्ट को पहले ही बंद किया जा चुका है। पाकिस्तान में बम विस्फोटों के बाद दहशत का माहौल है। पाकिस्तान ने आतंकी की फैक्ट्री शुरू की और अब वही उसके लिए नासूर बनता जा रहा है।
Explosion heard in Pakistan's Lahore – media: Xinhua pic.twitter.com/L9flpPgGCq
— Global Times (@globaltimesnews) May 8, 2025
खबर अपडेट की जा रही है
टिप्पणियाँ