फिरोजपुर। भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया। जानकारी के अनुसार, फिरोजपुर के ब्लॉक ममदोट स्थित बीएसएफ की पोस्ट लक्खा सिंह वाला के पास बुधवार रात करीब ढाई बजे पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ कर रहे एक घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया। घटना फेंसिंग पर लगे गेट नंबर 207/1 के पास की है।
फेंसिंग पर गेट बंद करने के बाद से बीएसएफ ने सरहद पर पूरी तरह चौकसी बढ़ाई हुई है। पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब हाई अलर्ट पर है। खासतौर पर बॉर्डर एरिया में सख्ती बढ़ाई गई है। बीएसएफ ने सीमा पर लगी फेंसिंग के आसपास सतर्कता बढ़ा दी है। गेट बंद कर दिए गए हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बीएसएफ ने हुसैनी वाला व सादकी बॉर्डर पर होने वाली सेरेमनी पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। अब हुसैनी वाला व सादकी बॉर्डर पर शाम को सेरेमनी नहीं होगी। यह जानकारी बीएसएफ के अधिकारियों ने दी है।
टिप्पणियाँ