भारत

Operation Sindoor: भारत का पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला, सैटेलाइट तस्वीरें जारी

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए, बुधवार की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सटीक हमले किए।

Published by
Mahak Singh

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए, बुधवार की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सटीक हमले किए। इन हमलों में मरकज सुभान अल्लाह (बहावलपुर) और मुरीदके शहर के आतंकी ढांचे को नुकसान पहुंचा। यह ऑपरेशन रात 1:05 बजे शुरू होकर 1:30 बजे तक चला।

हमले के बाद सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से साफ दिख रहा है कि इन ठिकानों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। ये तस्वीरें मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने जारी की हैं। भारतीय सशस्त्र बलों ने इस ऑपरेशन में अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया, जिसमें स्कैल्प डीप-स्ट्राइक क्रूज मिसाइलें, हैमर स्मार्ट हथियार प्रणाली, गाइडेड बम किट और M777 हॉवित्जर से दागे गए एक्सकैलिबर गोले शामिल थे। स्कैल्प मिसाइलें राफेल लड़ाकू विमान से लॉन्च की गईं, जो दूर से लक्ष्य को भेदने में सक्षम हैं।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह कार्रवाई बहुत सोच-समझकर की गई थी और इसका उद्देश्य केवल आतंकवादी ठिकानों को खत्म करना था। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि यह हमला एक “आनुपातिक प्रतिक्रिया” थी, क्योंकि पाकिस्तान ने अपने कब्जे वाले क्षेत्रों में मौजूद आतंकी ढांचे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसलिए भारत को यह कदम उठाना पड़ा।

ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि सभी लक्ष्यों का चयन पक्की खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया था। इन हमलों में पूरी सावधानी बरती गई ताकि आम नागरिकों को कोई नुकसान न पहुंचे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत की इस कार्रवाई को “युद्ध कृत्य” बताया और कहा कि पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जवाब देने का पूरा हक है। वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर भारत तनाव कम करना चाहे तो पाकिस्तान भी शांति के लिए तैयार है।

Share
Leave a Comment