उत्तराखंड

ब्रेकिंग न्यूज: गंगनानी में हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार, हादसे में 6 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के गंगनानी के पास हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में कुछ लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने और दुर्घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं। एयरोट्रांस का VT-OXF हुआ क्रैश, पायलट समेत 6 यात्री सवार थे.इस हेलीकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे – 1 पायलट और 6 यात्री, जिनके नाम इस प्रकार हैं-

  • कला सोनी (61)- मुंबई
  • विजय रेड्डी (57)- मुंबई
  • रुचि अग्रवाल (56)- मुंबई
  • राधा अग्रवाल (79)- उत्तर प्रदेश
  • भास्कर (51)- AP
  • वेदवती कुमारी (48)- AP
  • कैप्टन रॉबिन सिंह (पायलट)

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी जिले के गंगाणी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है कि 6 लोगों की मौत हो गई है और 1 घायल हो गया है।

सीएम ने घटना के दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में गंगाणी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में कुछ लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने और दुर्घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं।

Share
Leave a Comment