हरिद्वार । अवैध मदरसों के खिलाफ हरिद्वार प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जनपद में आज 13 मदरसों को सील किया है। जिनमे तहसील हरिद्वार अंतर्गत पथरी क्षेत्र के सात और रुड़की परगना के 5 मदरसे शामिल हैं। सील किए गए ये सभी मदरसे बिना किसी वैध अनुमति और पंजीकरण के खुलेआम चलाए हो रहे थे।
तहसील हरिद्वार अंतर्गत पथरी क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एसडीएम हरिद्वार जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई जिला प्रशासन के निर्देश पर की गई है। जांच के दौरान पाया गया कि ये सात मदरसे बिना किसी अधिकृत अनुमति और बिना मान्यता के चल रहे थे।
सील किए गए मदरसे इस प्रकार हैं ….
एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि सीलिंग की कार्रवाई से पहले नोटिस दिए गए थे, जवाब न मिलने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल समेत कई संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मदरसों के बाहर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
वहीं डीएम हरिद्वार के अनुसार रुड़की परगना में भी 5 अवैध मदरसे सील किए गए है। धामी सरकार के निर्देश पर उत्तराखंड में अबतक 213 अवैध मदरसे सील किए जाचुके है जबकि हरिद्वार जिले में 79 अवैध मदरसे सील किए गए है। इनमें से सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए दो अवैध मदरसे ध्वस्त करते हुए सरकार ने अपना कब्जा भी लिया है।
क्या बोले सीएम धामी..?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- “हम पहले भी कहते आए है जो बिना अनुमति के मदरसे संचालित हो रहे है अवैध है इन्हें सील किया जा रहा है जिन्हें मदरसा बोर्ड ने मान्यता दी हुई है उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, हां उनकी भी जांच पड़ताल कराई जाएगी कि उनके मानक पूरे ही नहीं ? उनमें पढ़ने वाले बच्चे कहां से आए है? ये सब सत्यापन कराया जाएगा।
Leave a Comment