भारत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने की ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा, बताया- ‘पहलगाम के पीड़ितों के लिए न्याय का प्रारंभ’

आरएसएस ने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करते हुए भारतीय सेना की कार्रवाई को 'न्याय की शुरुआत' बताया

Published by
SHIVAM DIXIT

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने खुलकर समर्थन जताया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर जी ने इस सैन्य कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए इसे “पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक निर्णायक कदम” बताया।

सुनील आंबेकर जी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर तिरंगे का शान से लहराते हुए एक चित्र साझा किया और उसके साथ लिखा- “पहलगाम के पीड़ितों के लिए न्याय का प्रारंभ – Operation Sindoor। Justice served. Nation supports. Jai Hind. भारत माता की जय।”

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें पूरी तरह ध्वस्त किया था। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष भारतीय नागरिकों की जान गई थी।

Share
Leave a Comment