पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद सुरक्षा कारणों से राजस्थान में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके चलते किशनगढ़ और जोधपुर एयरपोर्ट से सभी उड़ानें 10 मई तक बंद कर दी गई हैं। बीकानेर एयरपोर्ट आज यानी 7 मई को बंद रहेगा, जबकि इंडिगो एयरलाइंस ने बीकानेर से अपनी सभी उड़ानें 10 मई तक रद्द कर दी हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
सीमा से लगे चार जिले—श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर—में बुधवार को स्कूल बंद रहे और परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं। बीकानेर और श्रीगंगानगर में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं और उन्हें मुख्यालय में ही रहने का निर्देश दिया गया है। जोधपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। यहां CISF के हथियारबंद जवान निगरानी कर रहे हैं। जोधपुर में वायुसेना का बड़ा बेस है और यह पाकिस्तान सीमा के नजदीक होने के कारण विशेष सतर्कता में है। इसी तरह किशनगढ़ एयरपोर्ट पर 9 मई तक आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यहां सिर्फ सेना की उड़ानों को अनुमति दी जा रही है।
टिप्पणियाँ