विश्व

Operation Sindoor: भारत की एयर स्ट्राइक में ध्वस्त हुए आतंक के 9 ठिकाने, जानें कहां हुआ हमला, देखें सैटेलाइट तस्वीरें

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात 1:30 बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) नाम से एयर स्ट्राइक की।

Published by
Mahak Singh

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात करीब 1 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) नाम से एयर स्ट्राइक की। यह हमला भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना का संयुक्त अभियान था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और PoK (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) के कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने इन ठिकानों की पहचान पहले ही कर ली थी, जिसके बाद पूरी योजना के साथ यह हमला किया गया। अब हम जानते हैं कि ये स्थान कौन-कौन से हैं और सीमा से कितनी दूर स्थित हैं।

बहावलपुर- जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से 100 किमी दूर था। इसे पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है।

मुरीदके- यह सीमा से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित लश्कर-ए-तैयबा का एक शिविर है, जिसका संबंध 26/11 मुंबई हमलों से था।

गुलपुर- जो पुंछ-राजौरी सेक्टर के पास नियंत्रण रेखा (LoC) से 35 किलोमीटर दूर स्थित है, एक आतंकी ठिकाना है।

लश्कर कैंप सवाई- यह आतंकी शिविर पीओके के तंगधार सेक्टर में स्थित था, जो नियंत्रण रेखा (LoC) से लगभग 30 किलोमीटर अंदर था।

बिलाल कैंप- जैश-ए-मोहम्मद का एक प्रमुख ठिकाना था, जिसे भारत में आतंकवादी भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

कोटली- LoC से 15 किमी दूर लश्कर-ए-तैयबा का शिविर, जहां 50 से ज्यादा आतंकी एक साथ ठहर सकते थे।

बरनाला कैंप- नियंत्रण रेखा से सिर्फ 10 किमी दूर स्थित आतंकी प्रशिक्षण केंद्र।

सरजाल कैंप-  सांबा-कठुआ सेक्टर के पास, अंतरराष्ट्रीय सीमा से 8 किमी दूर स्थित जैश का ट्रेनिंग सेंटर।

मेहमूना कैंप (सियालकोट के पास)-  हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रशिक्षण केंद्र, जो सीमा से 15 किमी दूर था।

Share
Leave a Comment