ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भारत ने पाकिस्तान की आतंक की फैक्ट्री को तबाह कर दी है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक हुई है। जैश ए मोहम्मद और लश्कर के ठिकाने ध्वस्त किए गए। यह ऑपरेशन सौ प्रतिशत सफल रहा और इसकी विस्तृत जानकारी आज सुबह करीब दस बजे दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना ने पाकिस्तान में चार और पीओके में पांच जगहों पर आतंकियों की कमर तोड़ी है।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट में आतंकी शिविरों को ध्वस्त किया गया है। केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया है। न तो नागरिकों और न ही पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर एक्शन हुआ। थल सेना, वायु सेना और नौसेना तीनों का यह संयुक्त ऑपरेशन रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही भारतीय सेना को आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की खुली छूट दी थी।
भारतीय सेना द्वारा एयर स्ट्राइक की जानकारी देने के बाद से सोशल मीडिया पर जय हिंद और भारत माता की जय के नारे लगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “भारत माता की जय!” किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया। कश्मीर से लेकर राजस्थान तक वायुसेना अलर्ट पर है। ऑपरेशन के चलते और सुरक्षा की दृष्टि से एयरस्पेस पर प्रतिबंध लगाया गया है। विस्तृत जानकारी आज सुबह भारत सरकार की ओर से दी जाएगी।
ये भी पढ़ें – आपरेशन सिंदूर 100% सफल: पहली स्ट्राइक रात 12:37 पर, आतंकी मसूद अजहर के ठिकाने ध्वस्त, पाकिस्तान का सीजफायर उल्लंघन जारी
भारतीय सेना के सोशल मीडिया हैंडल पर इस संबंध में पोस्ट भी किया गया। जिसमें लिखा गया कि जस्टिस इज सर्वर्ड (ऑपरेशन सिंदूर)।
क्या कहा रक्षा मंत्रालय ने
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि भारतीय सेना ने एयरस्ट्राइक की है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जो पहलगाम आतंकी हमले का जवाब है, जिसमें 26 भारतीय नागरिकों की निर्ममता पूर्वक हत्या की गई । पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। यह भारत के संयमित दृष्टिकोण को दिखाता है। ऑपरेशन सिंदूर बिना किसी तरह के उकसावे से बचते हुए अपराधियों के प्रति कार्रवाई है।
टिप्पणियाँ