पहलगाम में हुए आतंकी हमले के परिणामस्वरूप भारत द्वारा उठाए गए कदमों से बौखलाकर पाकिस्तानी कुछ न कुछ बयान दे रहे हैं। अब पाकिस्तान के पत्रकार ने एक बहुत ही अजीब दावा किया है। इसे लेकर पाकिस्तान में और सोशल मीडिया पर जबरदस्त गुस्सा है। पाकिस्तानी पत्रकार नजम सेठी ने अजीबोगरीब दावा करते हुए कहा है कि अमेरिका में भारतीय प्रभाव बहुत है।
इसलिए भारत का प्रभाव अमेरिका में कम करने के लिए पाकिस्तान की खूबसूरत महिलाओं की मदद लेनी चाहिए।
“To counter Indian influence in the US, Pakistan should send some women who can ‘go to pubs’ and influence US think tanks with their ‘charm’.”
— Pakistani journalist Najam Sethi
Low-IQ Pakistanis always come up with low-IQ ideas 😂😂😂#India #Pakistan #IndiaPakistanWar pic.twitter.com/fExjW1KrFg
— Roasting Man (@Roasting_man123) May 4, 2025
वे कह रहे हैं कि अमेरिका में भारत की एक बहुत बड़ी लाबी है। वे मल्टी नेशनल में हैं। जो वीडियो वायरल है, वह सामना टीवी का बताया जा रहा है। वीडियो की जो ट्रांस्क्रिप्ट चल रही है, उसके अनुसार नजम सेठी यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें यह कहने में कोई भी गुरेज नहीं है कि हमारे अधिकारी इतने सक्षम नहीं हैं कि भारत की कूटनीतिक गतिविधियों का सामना कर सकें। इसलिए उन्हें लगता है कि विदेशी मामलों के जानकार को आगे लाना चाहिए और फिर ऐसा कहने का दावा किया जा रहा है कि वे महिलाओं के विषय में भी कहना चाहेंगे।
महिलाओं को घुलना मिलना चाहिए
वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि नजम सेठी ने यह कहा है कि पाकिस्तान को अमेरिका में महिलाएं भेजनी चाहिए। और ऐसी महिलाएं भेजनी चाहिए जो पब जा सकें, जो वहाँ के थिंक टैंक्स में घुल मिल सकें और उनमें इतना चार्म हो कि वे अमेरिकी नीतियों को सही से हैंडल कर सकें।
हालांकि ऐसा नहीं है कि नजम सेठी अभी ही अपने बयानों के लिए चर्चा में है। वे पहले भी अपने बयानों के लिए चर्चा मे रह चुके हैं। वे यह भी कई शोज में मान चुके हैं कि भारत में मुंबई में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान आधारित ही एक संगठन का हाथ था। और उन्होनें यह भी माना था कि पाकिस्तान पर भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी।
एक वीडियो वायरल है जिसमें वे कह रहे हैं कि हम तालिबान पर उसी तरह से सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे, जिस तरह से इंडिया ने हम पर की थी।
Big breaking- Pak media admits India’s surgical strikes inside Pak after 5 yrs! Pak’s finest journalist Najam Sethi- “We will conduct similar surgical strikes against Taliban like India did against us”
Biggest thing in last 5 yrs of Ind-Pak issues. Kejriwal & INC get proof now! pic.twitter.com/xPf5Kf8FWN
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) August 24, 2021
यह भी कहा जा रहा है कि नजम सेठी ने पहलगाम आतंकी हमले को “false flag” कहा था। नजम सेठी ने यह भी कहा था कि क्या भारत एक निष्पक्ष जांच पहलगाम मामले में स्वीकार करेगा और क्या ट्रम्प भारतीय पक्ष को ही सच मानेंगे?
नजम सेठी के चैनल को लेकर भी लोगों ने एक्स पर पोस्ट लिखा था कि नजम सेठी खुलकर अपने चैनल पर भ्रामक जानकारियाँ दे रहे हैं, पहलगाम के पीड़ितों का उपहास उड़ा रहे हैं, झूठ फैला रहे हैं और यह नैरेटिव बना रहे हैं कि यह एक झूठा ऑपरेशन था।
Najam Sethi, the biggest snake of all, is still running his disinformation circus, mocking the victims of the Pahalgam Hindu massacre, spreading the most lies, and building the narrative that the Pahalgam Islamist terror attack was a false flag operation.
This venomous… pic.twitter.com/yAgHyny8gJ
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) April 28, 2025
नज़म सेठी एक पाकिस्तानी पत्रकार, व्यावसायी होने के साथ ही पीसीबी के हेड भी रह चुके हैं। वे पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। नजम सेठी तब भी चर्चा में आए थे, जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह आरोप लगाते हुए मानहानि का मुकदमा दायर किया था कि नजम सेठी ने उनकी निजी ज़िंदगी पर अश्लील और भद्दी टिप्पणियाँ की हैं।
इस वीडियो के बाद एक बार फिर से नजम सेठी चर्चा में आ गए हैं, मगर हर बार की तरह इस बार भी चर्चा नकारात्मक ही है।
टिप्पणियाँ