वाराणसी । सिगरा थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित एक अपार्टमेंट में छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। फ्लैट में अकेली रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने राशिद अख्तर नामक युवक पर गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस ने पीड़ित महिला से तहरीर लेकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राशिद अख्तर भी अपार्टमेंट में अकेले ही रहता है।
महिला के अनुसार उसका पति बाहर काम करता है। अपार्टमेंट के फ्लैट में वो अकेली रहती है। सामने के फ्लैट में राशिद अख्तर रहता है। अक्सर अकेले देखकर वो छेड़खानी करता है। गलत तरीके से टच करता है। अश्लील बातें करता। वाट्सएप पर राशिद अख्तर अश्लील और गंदे मैसेज भेजता है। वायस रिकॉर्डिंग भी भेजता रहता हैं। फ्लैट से निकलना मुश्किल हो गया है।
पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राशिद अख्तर की तलाश की जा रही है। पीड़ित महिला से वाट्सएप डीटेल और वॉयस रिकॉर्डिंग लिया गया है। अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी की भी मदद जरूरत पड़ने पर ली जाएगी। राशिद भी फ्लैट में अकेले रहता है। उसके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ