रानी दुर्गावती
मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय विवादों में घिर गया है। बीएससी सेकेंड ईयर के फाउंडेशन कोर्स के प्रश्न पत्र में एक बड़ी ऐतिहासिक गलती सामने आई है। दरअसल, शनिवार (3 मई) को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा कराए गए बीएससी सेकेंड ईयर के फाउंडेशन कोर्स में प्रश्न नंबर 42 में छात्रों से पूछा गया कि रानी दुर्गावती का मकबरा कहां स्थित है?
इसके लिए छात्रों को चार विकल्प दिए गए थे। (ए) बरेला (जबलपुर) (बी) बम्हनी (जबलपुर), (सी) चारगुंवा (जबलपुर), (डी) डंडई (जबलपुर)। इस सवाल को देखकर सभी छात्र दंग रह गए, क्योंकि रानी दुर्गावती एक हिंदू वीरांगना थीं, जिन्होंने मुगल शासकों से मुकाबला कर अपने शौर्य और पराक्रम का लोहा मनवाया था। रानी दुर्गावती का समाधि स्थल है। परीक्षा में पूछे गए इस सवाल से छात्र, सामाजिक संगठन और इतिहास प्रेमियों में काफी आक्रोश है। उन्होंने इसे अक्षम्य अपराध बताया है, जो न केवल ऐतिहासिक तथ्य की अनदेखी है, बल्कि सांस्कृतिक भावनाओं के भी विरुद्ध है। उन्होंने परीक्षा प्रश्नों में ऐसी त्रुटियों पर विश्वविद्यालय प्रशासन से संज्ञान लेने की अपील की है। साथ ही जिसने भी यह पेपर बनाया है उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करने को कहा है।
विश्वविद्यालय ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गलती को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय पहुंचकर नारेबाजी की और पेपर सेट करने वाले प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग की। एबीवीपी के कार्यकताओं ने कहा कि गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती जैसी महान शख्सियत के बारे में अनुचित और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। मकबरा शब्द मुगल आक्रांताओं के लिए लिखा जाता है, लेकिन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने वीरांगना रानी दुर्गावती के समाधि स्थल को मकबरा लिखकर उनका अपमान किया है। नाराज छात्रों के विरोध को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
‘मकबरा शब्द का इस्तेमाल करना बड़ी गलती’
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने इस त्रुटि को गंभीर मानते हुए कहा कि यह एक बड़ी लापरवाही है। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रश्मि टंडन का कहना है, “हम सभी जानते हैं कि रानी दुर्गावती की समाधि है, मकबरा नहीं। इसके बावजूद यह चूक कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
Leave a Comment