जेबा अफरोज
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से पूरा देश गुस्से में है। कुछ लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस इस मुद्दे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी करते हुए देखे जा रहे हैं। सोनभद्र जिले के चोपन क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। प्राथमिक विद्यालय की सरकारी टीचर जेबा अफरोज ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया है। बीएसए मुकुल आनंद पांडेय ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए टीचर जेबा अफरोज को सस्पेंड कर दिया है। साथ बीईओ को 15 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
जेबा अफरोज ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेवी ऑफिसर विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी पर विवादित कमेंट किया। जेबा अफरोज ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। उसी पोस्ट का स्क्रीनशॉट विवादास्पद लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी शेयर किया है। जेबा अफरोज ने भी उस पोस्ट को शेयर किया। जेबा अफरोज की पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ तो मामला बेसिक शिक्षा अधिकारी तक पहुंचा। जेबा अफरोज के सस्पेंशन से जुड़ा लेटर तत्काल जारी कर दिया गया और पूरे मामले पर जांच के आदेश दिए गए हैं।
बीएसए मुकुल आनंद पांडेय ने बताया कि महिला टीचर द्वारा पहलगाम मामले को लेकर विवादित पोस्ट शेयर की है थी। महिला ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था। इससे पहले भी जेबा अफरोज ने आगरा के गुलफाम हत्याकांड को लेकर विवादित पोस्ट किया था। यदि जांच रिपोर्ट 15 दिन के अंदर आ जाती है तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
Leave a Comment