कर्णावती । गुजरात एटीएस ने अमरेली के धारी स्थित एक मदरसे के विवादास्पद मौलाना को उसके पाकिस्तान कनेक्शन की पुष्टि के लिए हिरासत में लिया है। मौलाना के मोबाइल फोन पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के व्हाट्सएप ग्रुप पाए गए, जिनमें उर्दू और अरबी में संदेश भेजे गए थे। अब इस पूरे मामले की जांच एटीएस करेगी।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अमरेली एसओजी टीम ने दो दिन पहले धारी के हिमखिमदिपरा इलाके में “मदरसा-ए-दिनेमहमदी” पर छापा मारा और मौलाना मोहम्मद फजल अब्दुलअजीज शेख से पूछताछ की। मौलाना से पहचान पत्र मांगे जाने पर उन्होंने केवल अपना आधार कार्ड प्रस्तुत किया, जिससे पता चला कि मौलाना अहमदाबाद के जुहापुरा का निवासी है। मौलाना ने बताया कि वह पिछले तीन साल से धारी स्थित इस मदरसे में रह रहा है। इसलिए पुलिस ने अहमदाबाद के जुहापुरा में भी जांच की।
मौलाना के मोबाइल फोन पर पाकिस्तानी एप्लीकेशन मिली
अमरेली एसओजी टीम ने उस मदरसे की जांच की जहां मौलाना रह रहा था, लेकिन वहां कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। हालांकि, जब मौलाना के मोबाइल फोन की जांच की गई तो उसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के सोशल मीडिया ग्रुप और एप्लीकेशन पाए गए। इसलिए मौलाना से एसओजी ने पूछताछ की। साइबर सेल की टीम ने मौलाना के मोबाइल फोन की जांच के बाद खुलासा किया कि इन सभी ग्रुपों का प्रबंधन पाकिस्तान से किया जा रहा था। मौलाना को इस समूह में सदस्य के रूप में जोड़ा गया था। इस समूह के सभी सदस्य पाकिस्तान और बांग्लादेश से थे, जिनमें अरबी भाषा में बड़ी मात्रा में संदेशों का आदान-प्रदान हुआ था। इसलिए पुलिस ने कुछ संदेशों का गुजराती में अनुवाद भी करवाया।
अब गुजरात एटीएस करेगी मौलाना की जांच
मौलाना के फोन पर मिले ग्रुप और एप्लीकेशन के आधार पर अब गुजरात एटीएस मौलाना से पूछताछ करेगी। एटीएस अब मौलाना से विशेष रूप से पूछताछ करेगी, ताकि पता लगाया जा सके कि पहलगाम में हमले के दौरान क्या कोई संदेश भेजा गया था, और यदि भेजा गया था, तो क्या उसे मिटा दिया गया था।
मदरसे के निर्माण की वैधानिकता की भी जांच
मौलाना जिस मदरसे में पढ़ाता था वह मकान धारी के हिमखिमदिपरा इलाके में है, जहां मुस्लिम समुदाय के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस मदरसे का निर्माण वैध है या नहीं, जिसके लिए रेवेन्यू विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। रेवेन्यू विभाग मदरसे की प्लान, मानचित्र और साक्ष्यों की जांच कर रहा है।
टिप्पणियाँ