पंजाब के अमृतसर जिले के अजनाला से दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों की पहचान फलकशेर मसीह पुत्र जिंदर मसीह और सूरज मसीह पुत्र जुग्गा मसीह निवासी बल्डवाल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में हैं और भारतीय सेना व बीएसएफ के वाहनों व अन्य गतिविधियों की जानकारी व फोटो आईएसआई को भेज रहे हैं, जिसके बदले में ये दोनों आईएसआई से पैसे ले रहे हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान को जगाए रखा है और यही वजह है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई अपने नापाक इरादों के लिए ऐसी हरकतें कर रही है। उधर, भारत-पाक सीमा के साथ सटे इलाकों में हो रहे धर्म परिवर्तन के कारण देश को किस हद तक का नुकसान हो सकता है। यह मामला उसका भी एक परिणाम है। पकड़े गए दोनों ही जासूसों के नाम से ही यह बात स्पष्ट हो रही है।
टिप्पणियाँ