पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में जबरदस्त तनाव आ गया है। भारत की सख्त कार्रवाई के संकेतों से घबराकर पाकिस्तान की ओर से लगातार बयानबाज़ी हो रही है। अब रूस में पाकिस्तानी राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने कहा है कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया, तो पाकिस्तान पूरी ताकत से जवाब देगा, जिसमें परमाणु हथियारों का इस्तेमाल भी हो सकता है।
रूसी न्यूज़ चैनल आरटी को दिए इंटरव्यू में जमाली ने दावा किया कि पाकिस्तान के पास कुछ लीक दस्तावेज हैं, जिनमें भारत की सैन्य कार्रवाई की योजना का ज़िक्र है। उन्होंने कहा कि भारत कुछ पाकिस्तानी क्षेत्रों पर हमला कर सकता है। इसलिए पाकिस्तान सतर्क है और हर हमले का जवाब देने के लिए तैयार है।
भारत द्वारा सिंधु जल संधि को रद्द करने पर भी पाकिस्तान ने नाराजगी जताई है। जमाली ने कहा कि अगर भारत पानी का बहाव रोकता है या उसका रुख मोड़ता है, तो इसे पाकिस्तान पर युद्ध माना जाएगा। हालांकि, परमाणु हमले की धमकी देने के बाद जमाली का सुर थोड़ी देर में बदल गया। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु संपन्न देश हैं, इसलिए तनाव को कम करना जरूरी है। साथ ही, उन्होंने कश्मीर हमले की निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग भी दोहराई। इस बीच, भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने सभी कूटनीतिक और व्यापारिक संबंध खत्म कर दिए हैं। साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश भी दे दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की पूरी आजादी दे दी है।
टिप्पणियाँ